gfffffffff

Android Apps बनाकर पैसे कैसे कमाएं 6 Best तरीके

Ad Code Here




Android Apps बनाकर पैसे कैसे कमाएं 6 Best तरीके

दोस्तों क्या आप जानते है, Play Store पर कितने Mobile

app मौजूद है, क्या आप जानते यह Buisness कितने लोग

कर रहे हैं, आखिर लोग ऐप्प क्यों बनाते है, क्या Mobile app बनाने से Paisa मिलता है, यदि हम मोबाइल ऐप्प बनायेगे तो हमें Paisa कौन देगा, कितना पैसा कमा पाएंगे मोबाइल ऐप्प से, इस तरह सभी जानकारी हम इस लेख में विस्तार से जानने वाले है. आज के समय में All world में कई अरबो Smartphone users है, यदि स्मार्टफोन की बात करे तो बात आती Mobile app की जिस तरह स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है उसी तरह रोजाना लाखो Mobile app भी Publish किये जाते है. App Developer अपना मोबाइल ऐप्प बनाकर लाखो-करोडो रुपये कमा रहे है, और हम उनके बनाये ऐप्प से मनोरंजन करते हैं.

अपने Smartphone में जो ऐप्प हम उपयोग करते हैं, उससे

ऐप्प बनाने वाले को अच्छी Income होती है। क्या आप जानते

है App developer को पैसा कौन देता है, App owner कैसे

पैसा कमाता है, चलिए इसके बारे में हम आगे जानते है.

35

ऐप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है, जानिये पूरी जानकारी

स्टेप बाय स्टेप

7. यदि आप Smartphone users है तो आपने देखा होगा की, जो Free app होते है उसमे कुछ Advertisement आते रहते है उन Advertisement से उनकी कमाई होती है. जितने विजिटर जितने ज्यादा लोग उनके App install करते हैं, जितने ज्यादा लोग ऐप्प का उपयोग करते उतनी ही ज्यादा उनकी Earning होती है, ऐप्प पर Advertisement दिखाने के लिए अधिकतर डेवलपर Admobi का ही उपयोग करते है.

2. मोबाइल ऐप्प के द्वारे Product Sell किये जाते, जैसे

अमेज़न ऐप, फ्लिपकार्ट ऐप, पेटीएम ऐप, जाबॉन्ग ऐप।

eBay App आदि. इस तरह के ऐप्प अपने कंपनी के Product

sell करके पैसे कमाते है.

3. कुछ App developer सिर्फ दूसरे के लिए ऐप्प बनाते है और उनके द्वारे पैसे कमाते है. जैसे Business Apps, Games Apps, Website

Apps आदि उन्हें जितने अधिक ऐप्प बनाने आर्डर मिलते है उतनी अधिक उनकी कमाई होती है.

4. App sell करके पैसा कमाए, आपके पास यदि कोई ऐप्प है और उसका उपयोग आप नहीं करना चाहते है तो आप उसे सेल करके भी पैसे कमा सकते है. App sell करने के लिए आप Internet की मदद ले सकते है.
कैसे बनाये Mobile Apps -

यदि आप Business mobile app बनाना चाहते है तो आप किसी App developer से मिले और उससे आप जैसा ऐप्प बनवाना चाहते है, वैसा ऐप्प बनवा ले या फिर खुद ऐप्प बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Programming सीखना होगा, आप इसके लिए Offline ले सकते है. इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी वेबसाइट है जहां पर आप फ्री में भी अपना Mobile app बना सकते हैं.

1. विज्ञापन

App से पैसे कमाने का सबसे Popular और Main Source Advertisements है जिसे छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा app developer use करता है. आजकल लगभग सभी apps में ads देखने को मिलती है जो app developer की कमाई का जरिया होता है. Admob और facebook audience network के अलावा भी बहुत सारे third party ad networks जो आपको ad service provide करवाते हैं. जिनकी लिस्ट नीचे देख सकते हो.

. एडमोब

⚫फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क

AppLovin

जंगल

एडकॉलोनी

.


. अगला

2. प्रायोजन

अगर आपका App idea बढ़िया है और आपको लगता है की

यह भविष्य में बहुत बड़ी कंपनी बन सकती है तो आप

sponsor find सकते है. जिससे आपको monthly

subscription के हिसाब से पैसे मिल जाएंगे और आप अपने

users को ad free experience provide करवा सकते है.

यह एक तरह की आर्थिक मदद होती है ऊपर उठने के लिए. इसके लिए good app idea होना बहुत जरुरी है ताकि सामने वाली कंपनी को भी Proud हो, मैं अच्छी तरह जानता हूँ यह थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन impossible नहीं

3. इन-ऐप खरीदारी

आपने Google Play Store पर बहुत सारे apps देखे होंगे

जिनके Free और Paid दोनों Version होते हैं. आप भी ऐसा

कर सकते है Free वाली apps में कम Feature और Paid

apps में ज्यादा सुविधाएँ दे सकते है ताकि User उस app को

खरीदना चाहे.

In App purchases आप तभी use करें, जब आप user को

कुछ unique value provide करवा रहे हो वरना आपकी app

कोई नहीं खरीदेगा. App price भी normal रखे ताकि user

afford कर पाए.

4. सहबद्ध विपणन

Affiliate Marketing का नाम तो आपने जरूर सुना होगा.

अगर नहीं सुना तो आपको बता दूँ Affiliate Marketing एक

तरह से किसी भी Product को बेचने (sell) पर मिलने वाला

Commission होता है. किसी भी कंपनी का affiliate partner

बनने के लिए affiliate program join करना पड़ता है.

प्रोडक्ट को sell करने के लिए आपको अपनी एप्लीकेशन पर उस प्रोडक्ट का affiliate link डालना होगा, जब कोई व्यक्ति आपके affiliate link से उस प्रोडक्ट को लिंक से खरीद लेगा तब आपको कुछ Commission मिल जाएगा. यह Commission depend करता है सामने वाली कंपनी के ऊपर वो आपको कितना देने वाली है. बहुत सारी कंपनी है जो affiliate program provide करवाती है उनमें से 2 का नाम बता रहा हूँ, इसमें आपको सामने वाली कंपनी का प्रोडक्ट sell करवाना होता है, आपको बस अपना affiliate link शेयर करना है बाकी सारा काम कंपनी का.

. फ्लिपकार्ट सहबद्ध

अमेज़न सहबद्ध

5. रेफरल मार्केटिंग

आपने बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन देखी होगी जो Referral

और share करने का पैसा देती है. इससे कंपनी का userbase


बहुत बड़ा हो जाता है जिससे Sponsorship और Affiliate

Marketing करना आसान हो जाता है..

अगर आपके पास userbase काफी बड़ा है तो third party brands और products को Referral करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. यह भी एक तरह से Affiliate Marketing ही होती है लेकिन इसमें आपको affiliate program join करने की जरुरत नहीं पड़ती कंपनी से सीधा संपर्क होता है.

6. ऑफरवॉल

Offerwall की मदद से भी आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है. Offerwall आपको ज्यादातर Earning apps में देखने को मिलेगा, जिसमे किसी भी offer को complete करने पर user को coin और point मिल जाते है. ज्यादातर Offerwall apps install करने वाले ही होते है.

अगर आप अपनी एप्लीकेशन में टास्क बगेरा का कोई सिस्टम जोड़ रहे है तो Offerwall का इस्तेमाल कर सकते है. बिना लालच दिए बहुत कम user offer complete करते है. इसलिए Offerwall ज्यादातर Earning apps में देखने को मिलता है..

Android apps से पैसे कमाने का best तरीका कौन-सा है

अगर आपके पास ज्यादा users नहीं हैं तो Advertisements ही आपके लिए सही तरीका है. ज्यादातर app developer, Advertisement से ही पैसा कमाते है क्योंकि इसको इस्तेमाल

करना आसान होता और कमाई भी अच्छी खासी होती है. जब आप अपनी एप्प में Advertisement ना लगा पाओ तब ऊपर दिए गए earning tips को आजमा सकते हो. मैंने आपको वो 6 तरीके बताएं है जो बड़ी-बड़ी apps use करती है.

क्या Google हमे apps install करने का पैसा देता है ?

बहुत सारे लोग ऐसे सोचते है की apps install करने से app developer की कमाई होती है और Google उनकों पैसा देता है, तो यह एक दम गलत है. Users द्वारा app इनस्टॉल करने पर app developer को Google एक भी पैसा नहीं देता, भले ही आपकी apps को 1 करोड़ install भी क्यों ना मिले हो.

हाँ यह बात बिलकुल सच्च है की आपको जितना ज्यादा इनस्टॉल मिलेंगे उतने ज्यादा आपके users बढ़ेंगे और आपके जितना ज्यादा users होंगे कमाई उतनी ज्यादा बढ़ेगी. कमाई का तरीका आपको Decide करना होता है, आप अपना traffic monetization कैसे करेंगे.

एक बात को दिमाग में बैठा ले जो आपके user है वही आपकी कमाई है, बाकी Google आपको कुछ नहीं देगा apps इनस्टॉल करने के बदले Google के Product admob के ads अपने apps में लगाकर आप कमाई जरुर कर सकते हो.